एसडीआरएफ ने किया आरती डबराल के हत्यारोपी शैलेन्द्र का शव बरामद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्चिंग अभियान के दौरान चीला पावर हाउस से एक अज्ञात शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त पुलिस ने आरती डबराल के हत्यारोपी शैलेन्द्र भट्ट के रूप में की है। एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज गंगा में सर्चिंग अभियान के दौरान टीम ने चीला पावर हाउस से एक अज्ञात शव बरामद किया है। जिसे टीम ने पुलिस के सपुर्द किया। पुलिस ने परिजनों की शिनाख्त के बाद शव की पहचान आरती डबराल के हत्यारोपी शैलेन्द्र भट्ट के रूप में की। आपको बता दें 6 मई को आरती डबराल का शव तीन पानी के पास मिला था। जिसकी हत्या का आरोप उसके दोस्त शैलेंद्र भट्ट पर लगा था। शैलेंद्र भट्ट भी चीला नहर में कूद गया था। उसी दिन से एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन के लिए नदी में सर्चिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। एसडीआरएफ टीम में हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल रमेश भट्ट, मातवर सिंह, रविंद्र सिंह व उपनल चालक राहुल कुमार शामिल थे।