एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

जनसंवाद कार्यक्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं

 

ऋषिकेश । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह ने नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में
पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, ई-रिक्शा एसोसिएशन, व्यापारियों व स्थानीय लोगो के साथ संयुक्त रूप से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। सोमवार को नगर निगम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तीर्थनगरी ऋषिकेश की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें जनप्रतिनिधि, ई-रिक्शा एसोसिएशन, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगो ने विभिन्न समस्याओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख रखा। इनमें तीर्थनगरी ऋषिकेश में जाम की समस्या, पार्किंग की समस्या, विद्युत पोलो की समस्या, अतिक्रमण की समस्या एवं बढ़ते नशे की समस्या एवं डाईवर्ट मार्गो की समस्या से बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त रूप से सुझाव लिए गए।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लोगो से जनसहभागिता की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि समस्या के निराकरण के लिए वालिंटियर के रूप में लोग पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें, ताकि उचित समस्या का निवारण किया जा सके। उन्होने इस संबध में पुलिस अधिकारियों को निदेर्शित भी किया। उन्होने बताया कि इन सभी समस्याओं का पुलिस टीम द्वारा पैदल मार्च निकालकर मौके पर निरिक्षण किया जाएगा। उन्होने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। जिससे यातायात की समस्या कॉफी बढ जाती है। वहीं अतिक्रमण और नशाखोरी की बहुत बडी समस्या है। इस जनसंवाद का उददेश्य जनता से जुडी समस्याओं को सुनना था। इन सभी समस्याओं को सुनकर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। वह स्वंय कुछ समय तीर्थनगरी में रहकर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने का प्रयास करेंगे। साथ ही एसपी देहात को ज्यादातर समय ऋषिकेश की समस्याओं पर फोकस करने के लिए निदेर्शित किया गया है। जिससे जल्द ही गंभीर समस्याओं का निवारण किया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जनसंवाद में लोगो द्वारा पुलिस टीम को बढाए जाने की बात कही गई है। बताया कि यहां जिस प्रकार की समस्याएं है, उस हिसाब से पुलिस पोस्टींग कम है। इसके लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। यथासंभव उनके द्वारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में समस्याओं के मददेनजर पोस्टिंग बढाई जाए।

Related Articles

Back to top button