एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

पत्रकारों ने युवा पत्रकार अमित सूरी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी

 

ऋषिकेश । युवा पत्रकार अमित सूरी के मंगलवार की सुबह आकस्मिक निधन पर नगर के सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल की अध्यक्षता और महामंत्री विनय पांडे के संचालन में आयोजित शोक सभा के दौरान सभी पत्रकारों ने अमित सूरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को अपने चरणों में शरण देने की कामना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है । बता दे कि अमित सूरी विभिन्न समाचार पत्रों के लिए कार्य कर रहे थे। जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से कम समय के कार्यकाल में अच्छी पैठ बनाई हुई थी।

 

मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, दुर्गा नौटियाल, राजीव खत्री, आलोक पवार, राव शहाजाद, मनोज राणा, मनीष अग्रवाल, काकी, रणवीर सिंह, मनोज रौतेला, रेखा भंडारी सहित पत्रकार मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button