डोईवाला कांग्रेस ने किया जन-संपर्क,जनता को दिया गारंटी कार्ड
डोईवाला ( राव शहजाद) । डोईवाला कांग्रेस द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी विरेंद्र रावत के समर्थन में दूधली, बड़ासी, लच्छीवाला,बद्रीश कॉलोनी प्रेमनगर,जॉली ग्रांट में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को कांग्रेस का गारंटी कार्ड दिया और घोषणापत्र की खास जानकारियां दीं है । कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गई जनहित की योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में बताया। भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई वृद्धि, बेरोजगारी बढ़ने, किसानों का उत्पीड़न, ग्रामीण इलाकों को सुविधाओं से वंचित रखने, स्मार्टसिटी घोषित शहरों में अरबों का बजट खर्च दिखाने के बाद भी संसाधनों और सुविधाओं की कमी होने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस को हर क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इस बार जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं।
मौके परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,सेवादल जिलाध्यक्ष रेनु चुनारा,दिनेश चुनारा,राहुल मनवाल,देवराज सावन,चंडी थपलियाल,डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,गौरव मल्होत्रा,राजन थापा,उमेद बोरा,संदीप थापा,रफल सिंह,विरेन्द्र थापा,सुनील दत्त,सागर मनवाल,मनोज नौटियाल,बलविंदर सिंह,मुकेश प्रसाद,जीतेंद्र कुमार,शंकर सिंह कनियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।