एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति
सदस्यता का अभियान बेहद शानदार एवं सफल होने जा रहा है : लष्मी गुरुंग
सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी का सदस्य होना सौभाग्य
रायवाला । रायवाला में ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग ने भारतीय जनता पार्टी के महापर्व सदस्य्ता अभियान के तहत क्षेत्र की बहनों सहित अन्य लोगों को सदस्यता से भाजपा पार्टी का सदस्य बन रही है । लष्मी गुरुंग ने बताया की विश्व की सबसे बड़ी और सबसे लोकतांत्रिक राजनैतिक दल के इस अभियान से 10 करोड़ नए सदस्यों की लक्ष्य प्राप्ति में हमे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है।
सदस्यता का यह अभियान बेहद शानदार एवं सफल होने जा रहा है। उन्होंने आवाहन किया कि केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का जो लक्ष्य तय किया है उसको लेकर सभी को कीर्तिमान स्थापित करना है ।