एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

प्रेरणादायक तरीके से मनाया रक्षाबंधन समारोह

रायवाला ( राव शहजाद ) । प्रतीतनगर मे टिहरी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा इंदिरा आर्य के नेतृत्व में महिलाओं ने रक्षाबंधन कार्यक्रम पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन रायवाला के सदस्यों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है । रविवार को प्रतीतनगर के मिलन केंद्र स्थित पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन रायवाला के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । वही इंदिरा आर्य ने बताया की सैनिक भाईयों के साथ रक्षाबंधन त्योहार बनाना उनके लिए सौभाग्य की बात है , उन्होंने सभी के दीर्घायु की भी कामना की ।  इंदिरा आर्य ने कहा कि सैनिकों का सम्मान करना उनके लिए गर्व की बात है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के सैनिक जवानों को सम्मानित करते हैं । इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया है ।

 

 

 

। पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने कहा की यह कार्यक्रम बहनों द्वारा की एक अच्छी पहल है , जो उन्होंने सैनिक भाईयों को सम्मानित किया है।

 

बाइट :   इंदिरा आर्य  जिलाध्यक्ष  महिला मोर्चा टिहरी

 

 

बाइट :  देवेंद्र दत्त जोशी अध्यक्ष पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन

 

मौके पर टिहरी जिलाध्यक्ष  महिला मोर्चा इंदिरा आर्य , सुषमा थलवाल , शशि तोपवाल , सीमा बिजवान , पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन अध्यक्ष सुबेदार देवेन्द्र दत्त जोशी , उपाध्यक्ष पुरन सिंह रावत , केंद्रीय अध्यक्षा उर्मिला नोटियाल ,सचिव ऋषिराम शर्मा , महासचिव महेश मल्ल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर लाल ध्यानी , गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष टीका बहादुर थापा , पूर्व अध्यक्ष हुकुम सिंह , कैप्टन हर्षमनी लस्याल , उषा नेगी , अनीता जुगलान , मोहन सिंह नेगी , सुभाष मल्ल , भागीरथी रतूड़ी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button