ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी जनसमस्याएं
रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में सिचांई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी है । बुधवार को ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल की अध्यक्षता में बैठक कर ग्राम सभा मे सिंचाई विभाग द्धारा की जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गई । ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया की ग्राम सभा मे हो रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा गया है। वही अन्य मांगे जैसे वैदिक नगर में बाढ़ सुरक्षा के कार्य , सभी नालों में बरसात से पहले सफाई कराई जाए , सुसवा नदी के पानी को डायवर्ट कराना , पीपल के पेड़ वाली पुलिया के गेट नए लगवाना अन्य ग्राम सभा में हो रहे कार्यो को लेकर चर्चा कर सुझाव दिए गए । सिंचाई विभाग के एसडीओ अनुभव नौटियाल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य किए जाएंगे । जिससे आमजन को समस्याओं का समाना ना करना पड़े। मौके एसडीओ अनुभव नोटियाल , ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल , जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल , कैलाश भट्ट , आशु सैनी , वीरेंद्र तिवाड़ी , वार्ड सदस्य ऋषिराम शर्मा , अनिता शर्मा , समाजसेवी मुकेश भट्ट , कुलदीप सिंह , सूरज क्षेत्री सहित अन्य मौजूद रहे।