पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अजांम देने वाले तीन दबोचे
ऋषिकेश । 16 मई को यशवंत सिंह रावत पुत्र स्व रुमाल सिंह निवासी गली नंबर 3 बीस बीघा ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी कि 15 मई की रात्रि लगभग 10ः15 बजे उनका छोटा बेटा अभिषेक रावत अपनी दुकान से घर जा रहा था। थोड़ी दूर पर हाई कोर्ट गेस्ट हाउस के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर अज्ञात) में बैठे अज्ञात लोगों ने उनके बेटे से उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। जिन्हें उनके बेटे द्वारा रोकने की कोशिश की गई। जिससे उनका बेटा घायल हो गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया व विवेचना शुर की गई। लूट में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 17 मई को घटना में शामिल तीन अभियुक्तों शुभम पुत्र गोविंद चंद निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी, आईडीपीएल, ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष, विवेक शर्मा पुत्र ज्योति शर्मा निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएलऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष, चंद्रशेखर पुत्र मदन लाल निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष को वीरभद्र मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK17TA0399 को सीज किया। तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं, नशे की पूर्ति के लिए अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, तीनों अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है, जिनमे अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ,उपनिरीक्षक विनेश कुमार चौकी प्रभारी एम्स, हेड कॉन्स्टेबल संदीप राठी, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, अभिषेक, अमित पंवार,हेड कॉन्स्टेबल कमल जोशी एसओजी देहात,कॉन्स्टेबल नवनीत, एसओजी देहात सोनी, एसओजी देहात शामिल थे ।