इस ट्रस्ट ने निर्धन छात्रों को किए स्वेटर एवं स्कूल शूज वितरित
रायवाला ( राव शहजाद ) । वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज रायवाला में गरीब छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं स्कूल शूज वितरित किए है । ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट ने कहा कि वे निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनका सपना है कि वे अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित करें, ताकि समाज में उत्कृष्ट कार्य किया जा सके।विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष और जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने बताया कि जल्द ही रायवाला क्षेत्र में वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क कंप्यूटर शिक्षण केंद्र खोला जाएगा, जिसमें गरीब बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी इस कार्य के लिए वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने समाज में शिक्षा और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट, कोषाध्यक्ष अरुण जोशी, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष राजेश जुगलान, प्रधानाचार्य आरपी मैठाणी सहित अन्य मौजूद रहे।