Blog
पत्रकार से अभद्रता पर तीर्थनगरी में जताया आक्रोश
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । देहरादून में पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में जांच आईएएस अधिकारी से कराए जाने की मांग की गई । इस संबंध में तीर्थनगरी के पत्रकारों ने जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है । बता दे कि गुरुवार को ऋषिकेश के पत्रकारों ने मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल विकास मंडल के गंगा रिसॉर्ट में बैठक आयोजित की । इस दौरान बैठक में पत्रकारों ने देहरादून में दारोगा द्वारा पत्रकार के साथ की गई अभद्रता पर कड़ा आक्रोश भी जताया है। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी ,मनोहर काला , विक्रम सिंह, जितेंद्र चमोली ,दुर्गा नौटियाल ,आशीष डोबाल , अमित कंडियाल , राव राशिद ,राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।